Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Weave किसको कहा जाता है ?

Weave का अर्थ है बुनना अर्थात जब Warp और Weft के धागों को आपस में Interlace किया जाता है,तो इस प्रक्रिया को weave या बुनाई कहा जाता है !किसी भी कपडे की Quality उसके Yarn के साथ-साथ उसकी weave पर भी निर्भर करती है !ज़्यादातर कपड़ों में simple weaves ही इस्तेमाल की जाती है जैसे Plain Weave,Twill Weave,Satin Weave ! अलग-अलग Yarn के हिसाब से Float कम या ज़्यादा हो सकता है !पर कुछ ख़ास तरह के कपड़ों में अलग-अलग तरह की Decorative Weaves का इस्तेमाल भी किया जाता है ! यह बहुत ज़रूरी है की आपको Weave के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए ताकि जब आप अपने प्रोजेक्ट के लिए कोई भी कपडा चुने तो आपको उसकी smoothness, comfort, thickness, durability, tear strength आदि पता हों ! Basic जो हमारी Weaves होती हैं वह तीन प्रकार की होती हैं :-

1. Plain Weave
2. Twill Weave
3. Satin Weave

यह तीनों ही Weave एक दूसरे से बहुत अलग होती हैं और कपडे पर भी इनका Effect बहुत बढ़िया और एक दूसरे से बहुत अलग रहता है ! उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पढ़कर काफी हेल्प मिली होगी !अलग-अलग तरह की और प्रकार की Weave के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ