Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Plain Weave से आप क्या समझते हैं ?

Plain Weave :- यह एक बहुत ही आसान सी basic और most commonly प्रयोग की जाने वाली तीनों weaves (plain,twill,satin) में से एक है !ऊपर दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं कि इसका कैसा EFFECT दिखता है और ये कैसे बनाई जाती है !ऊपर दिए गए चित्र में जो काले रंग की STRIPE आप को दिख रही है उसे हमने WARP माना है और जो WHITE रंग कि STRIPE है, वह WEFT है !इनको हिंदी में ताना (WARP) और बाना (WEFT) भी बोला जाता है !यह सबसे छोटी Weave है !इस Weave में एक बार WARP एक WEFT ऊपर से क्रॉस करता है और वही WARP दूसरे WEFT के निचे से Cross करता है और फिर से WEFT के ऊपर से Cross करता है,यही same प्रक्रिया WEFT भी करता है !इस Weave की पकड़ कपडे पर ज़्यादा होती है जिस कारण कपडा मज़बूत रहता है !

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पढ़कर काफी हेल्प मिली होगी !अलग-अलग तरह की और प्रकार की Weave के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ