Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Responsive Advertisement

Satin Weave क्या है ?उदाहरण से समझते हैं ?

Satin Weave तीनो Basic Weaves में से एक है जिसका ज्यादातर इस्तेमाल Single Layer Fabric बनाने के लिए किया जाता है !Twill Weave की तरह इसका size भी अलग-अलग हो सकता है जो की कपड़े की quality पर निर्भर करता है !उपरोक्त चित्र में हमारे पास 5x5 की Satin Weave को बनाया गया है यानि हमारे पास 5 Warp हैं और 5 Weft हैं !चित्र में आप देख सकते हैं की एक Weft के ऊपर केवल एक ही Warp हैँ बाकि के जो 4 वार्प हैं उस Weft के नीचे से होकर गुज़रते हैं और ऐसा हर एक Weft के साथ दोहराया गया है ! इसको हम Weft Wise Satin भी बोल सकते हैं !

अगर आपका कोई भी प्रश्न हो तो प्लीज comment करें !

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट पढ़कर काफी हेल्प मिली होगी !अलग-अलग तरह की और प्रकार की Weave के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ